Snapdeal की इस सहयोगी कंपनी को खरीदेगी Infibeam, जानिए कितने में हुआ सौदा
अहमदाबाद की ई-कॉमर्स कंपनी इंफीबीम (Infibeam) ने स्नैपडील की सहयोगी कंपनी यूनिकॉमर्स को खरीदने का फैसला किया है। इंफीबीम, यूनिकॉमर्स का 120 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।;
नई दिल्ली : अहमदाबाद की ई-कॉमर्स कंपनी इंफीबीम (Infibeam) ने स्नैपडील की सहयोगी कंपनी यूनिकॉमर्स को खरीदने का फैसला किया है। इंफीबीम, स्नैपडील की सहायक कंपनी यूनिकॉमर्स का 120 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
यूनिकॉमर्स एक ई-कॉमर्स प्रबंधन सॉफ्टवेयर और पूर्ण समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी जानकारी में इंफीबीम ने बताया कि उसके बोर्ड ने यूनिकॉमर्स की पूरी हिस्सेदारी को उसके मौजूदा शेयरधारकों (जैस्पर इन्फोटेक, जो स्नैपडील को ऑपरेट करती है) से खरीदने को मंजूरी दे दी है।
इंफीबीम ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत, कंपनी तरजीह आधार पर जैस्पर इंफोटेक को 120 करोड़ रुपए कीमत के परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करेगी। इस पर शेयरधारकों की मंजूरी अभी लेनी बाकी है। यह डील तीन से पांच महीने में पूरी हो सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने कहा कि यूनिकॉमर्स के माध्यम से हमारी योजना ई-कॉमर्स क्षमताओं को बढ़ावा देने और मौजूदा ग्राहकों के लिए उत्पाद पेशकशों के विस्तार की है। यह अधिग्रहण क्षमताओं का विस्तार करके व्यापक ई-कॉमर्स समाधान बनाने में हमारी मदद करेगा।
आपको बता दें पिछले साल स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट का लगभग 95 करोड़ डॉलर का ऑफर ठुकरा दिया था। स्ननैपडील ने अपनी पेमेंट सर्विसेज यूनीटेक फ्रीचार्ज 385 करोड़ रुपए में एक्सिस बैंक को बेच दी थी।