महंगाई की मार: अब इस वजह से जल्द महंगा हो सकता है हवाई सफ़र

Update: 2020-01-02 08:12 GMT

नई दिल्ली। साल 2020 के पहले दिन जनता को महंगाई का डबल डोज मिला है। आज से बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर महंगा हो गया और ट्रेन का किराया भी बढ़ गया है।अब हवाई सफर पर महंगाई की मार पड़ सकती है. इसकी वजह ये है कि हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले तेल (ATF) की कीमत में इजाफा हो गया है। हवाई ईंधन में बढ़ोतरी के चलते हवाई कंपनियां किराया बढ़ाने को मजबूर हो गई हैं। अगर कंपनियों ने अब किराया नहीं बढ़ाया तो फिर उनका परिचालन घाटा और बढ़ सकता है।

Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमत 1637.25 रुपये प्रति किलो लीटर या 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. इसी फ्यूल से हवाई जहाज उड़ते हैं. अब तेल की कीमत में इजाफा हो गया है. तेल की कीमत बढ़ने से हवाई किराया भी बढ़ने की पूरी संभावना जताई जारही है।

इस वजह से हुई कीमत

कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है. भारत अपनी जरूरत का 84 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. कच्चे तेल में पिछले कुछ महीने में तेजी आई है. अक्टूबर 2019 में यह 59.70 डॉलर (प्रति बैरल) था. फिर नवंबर में इसकी कीमत 62.54 डॉलर हो गया. इसके बाद दिसंबर में यह 65 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था.


Tags:    

Similar News