PNB स्कैम के बाद वित्त मंत्रालय का बैंकों को निर्देश, 15 दिन में इन खातों की जांच कर सौंपे रिपोर्ट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के बाद अब वित्त मंत्रालय ने एक बड़ा एक्शन लिया है। वित्त मंत्रालय ने सिस्टम में खामियों की पहचान करने के लिए पीएसयू बैंकों को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2018-02-28 07:40 GMT

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के बाद अब वित्त मंत्रालय ने एक बड़ा एक्शन लिया है। वित्त मंत्रालय ने सिस्टम में खामियों की पहचान करने के लिए पीएसयू बैंकों को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

लगातार बैंकिंग घोटाले सामने आने से चिंतित वित्त मंत्रालय ने मंगलवार (27 फरवरी) को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 50 करोड़ रुपये से अधिक के गैर निष्पादित आस्तियों (NPA) खातों की जांच करने और उनमें किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर इसकी सूचना सीबीआई को देने को निर्देश दिया है।

सरकार ने सभी पीएसयू से कहा है कि वो खामियों का पता लगाने के लिए जल्द से जल्द एक कमेटी का गठन करें। सभी सरकारी बैंकों को अपने कामकाज से जुड़े विवाद निपटाने का निर्देश भी दिया गया है। इस कमेटी में कार्यकारी निदेशक और मुख्य तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे।

अब किसी भी बड़ी गड़बड़ी पर बड़े बैंक अधिकारियों की जवाबदेही होगी। पीएसयू बैंकों को ऐसा करने के लिए सिर्फ 15 दिन का वक्त दिया गया है। गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले का दायरा बढ़कर 12,700 करोड़ हो गया है।

वित्त सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि परिचालन एवं प्रौद्योगिकी के बढ़ते जोखिम के मद्देनजर खामियों की पहचान कर आवश्यक तैयारी के संबंध में प्राथमिक कदम उठाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 15 दिन का वक्त दिया गया है।

Similar News