चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें बढ़ी, CBI के बाद IT ने भेजा नोटिस

3250 करोड़ रुपए के लोन मामले में ICICI बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। CBI के बाद अब आयकर विभाग ने वीडियोकॉन लोन मामले में जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2018-04-04 07:00 GMT

नई दिल्ली : 3250 करोड़ रुपए के लोन मामले में ICICI बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के बाद अब आयकर विभाग (IT) ने वीडियोकॉन लोन मामले में जांच शुरू कर दी है।

वीडियोकॉन बैंक लोन मामले में टैक्स चोरी की जांच कर रहे आयकर विभाग (IT) ने दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है। दीपक की नूपॉवर रिन्यूएबल को इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस जारी किया गया है। कोचर को नोटिस भेजे जाने की जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी।

आपको बता दें कि दीपक कोचर नूपॉवर रिन्यूएबल लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ हैं। दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति हैं। आयकर विभाग के नोटिस में इन्हें कंपनी के वित्त से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने विडियोकॉन कंपनी और इससे जुड़े लोगों के वित्तीय मामलों की जांच शुरू की है। आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर कोचर से निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न मुहैया कराने को कहा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि साथ ही इस मामले में कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन सबके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कहा है कि प्राथमिक जांच में नामित दीपक कोचर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Similar News