जेट एयरवेज खरीदेगी 75 बोइंग विमान, खर्च होगा 57 हजार करोड़ रुपए

जेट एयरवेज तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए 75 और नए नैरो बॉडी बोइंग विमान खरीदेगी। जिससे कंपनी का ऑर्डर 150 प्लेन तक पहुंच जाएगा।;

Update: 2018-04-05 09:00 GMT

नई दिल्ली : जेट एयरवेज तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए 75 और नए नैरो बॉडी बोइंग विमान खरीदेगी। जिससे कंपनी का ऑर्डर 150 प्लेन तक पहुंच जाएगा।

इससे कंपनी को डोमेस्टिक एविएशन मार्केट में विस्तार में मदद मिलेगी। जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि उसने 75 अतिरिक्त बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए नए ऑर्डर पर दस्तखत किए हैं।

बोइंग वेबसाइट के मुताबिक बोइंग 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट का लिस्टिंग प्राइस 11.71 करोड़ डॉलर है। इस रेट के आधार पर इन 75 बोइंग विमान की कीमत लगभग 8.8 अरब डॉलर यानी 57 हजार करोड़ रुपए के करीब होने का अनुमान है।

एयरलाइन के मुताबिक, बोइंग 737 उसके फ्लीट का अहम एयरक्राफ्ट है। इसके अनुसार 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों से उसे अपने मौजूदा बेड़े को बदलने में मदद मिलेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे जेट एयरवेज को दुनिया के सबसे तेजी से उभरते एविएशन मार्केट में ग्रोथ की उम्मीदों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Similar News