रिलायंस JIO और एयरटेल की टक्कर में इस कंपनी ने पेश किया 'सबसे सस्ता प्लान'

रिलायंस JIO और एयरटेल की टक्कर में इस कंपनी ने सबसे सस्ता प्लान पेश किया है, इस कंपनी प्लान जानकर आप जियो को भी भूल जाएंगे...;

Update: 2018-02-21 08:44 GMT

नई दिल्ली : टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को रिझाने के लिए कई सस्ते प्लान्स ला रही है। जिसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिल रहा है। सभी कंपनीओं ने अपने अपने प्लान में कई बदलाव किए है।

टेलीकॉम कंपनियां के बीच चल रहे प्राइस वार में अब भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपना प्लान पेश किया है। रिलायंस JIO और एयरटेल की टक्कर में BSNL ने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया और सबसे सस्ता प्लान लांच किया है।

गौरतलब है जियो को चुनौती देने के लिए इससे पहले भी BSNL कई सस्ते प्लान ला चुकी है। लेकिन अब नए टैरिफ वाउचर के तहत BSNL की तरफ से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की भी सुविधा दी जा रही है। कंपनी की तरफ से आने वाले प्लान में 26 दिन की वेलिडिटी है।

इन सुविधाओं का फायदा आप बीएसएनएल ने 99 रुपये के प्लान में ले सकते है। इसमें कंपनी की तरफ से पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की भी सुविधा है। लेकिन बता दें नेशनल रोमिंग के तहत मिलने वाली सुविधा आपको दिल्ली और मुंबई में नहीं मिलेगी।

इसके अलावा बीएसएनएल ने 319 रुपये का वाउचर भी पेश किया है। इसमें अधिकतर फायदे 99 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। लेकिन इस प्लान की वेलिडिटी 90 दिन की होगी। हालांकि इस प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का फायदा नहीं मिलेगा।

कंपनी की तरफ से नए प्लान के बारे में कहा गया कि ये स्पेशल टैरिफ वाउचर सिर्फ वाउचर कॉल के लिए हैं। 99 रुपये और 319 रुपये का रीचार्ज कराने पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसमें आपको इंटरनेट डाटा का कोई फायदा नहीं होगा।

इससे पहले भी BSNL ने किफायती कीमत वाला 'मैक्समम प्लान' लॉन्च किया था। आपको बता दें मैक्समम प्लान प्लान में BSNL के प्रीपेड ग्राहकों को 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वेलिडिटी के साथ 1 GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसमें ग्राहक को 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें

Airtel-Jio को करारा जवाब, अब ये कंपनी देगी मात्र 1 रुपए में अनलिमिडेट डाटा

BSNL का बंपर धमाका: इस प्लान में मिलेगा एक साल तक हर रोज 1 GB डाटा और...

JIO के बाद इस कंपनी ने पेश किया धमाका ऑफर, सिर्फ 191 रुपये में मिलेगा सबकुछ 'फ्री'

JIO फोन वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, मुकेश अंबानी के बेटे ने किया ये ऐलान

Jio का 2018 का सबसे बड़ा धमाका, हो जाएँ तैयार

Similar News