Jio बंद करने जा रही है फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, जानें ये है वजह

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के तहत एक दिन में 300 मिनट की फ्री कॉलिंग देगी.;

Update: 2017-11-05 11:31 GMT

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने सारे डेटा प्लान्स को फिर से रिवाइज़ किया है. हालांकि जियो लगातार अपने ऑफर्स और प्लान को लेकर चर्चा में रहा है. बता दें, अब जियो यूजर्स के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रिलायंस जियो ने ग्राहकों से चार्ज वसूलने की प्लानिंग कर ली है.

पिछले महीने ही जियो ने अपने कुछ टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं. कंपनी अब तक पूरी तरह से फ्री मिल रही वॉयस कॉलिंग को लेकर भी नियम-कायदे ला चुकी है.

दरअसल, जियो फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. जियो अपने यूजर्स की कॉलिंग की मॉनिटरिंग कर रहा है. अगर कंपनी को लगता है कि आपके जियो नंबर से कोई कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है या धोखाधड़ी के लिए जियो नंबर का इस्तेमाल हो रहा है तो कंपनी आपके नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बंद कर देगी. 

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के तहत एक दिन में 300 मिनट की फ्री कॉलिंग देगी. मतलब ये जियो से आप दिनभर में 3 घंटे से ज्यादा समय तक ही फ्री में बात कर सकते हैं.

हालांकि, इसमें सभी तरह के नेटवर्क पर कॉलिंग की जा सकती है. अगर कोई जियो उपभोक्ता 300 मिनट से ज्यादा बात करता है तो कंपनी उस नंबर को कमर्शियल की श्रेणी में डाल देगी. इसके बाद उस नंबर पर जियो फ्री कॉलिंग सुविधा बंद हो जाएगी.

कई प्लान में जियो ने किए बदलाव...

4999 रूपये के प्लान की वैलिडिटी 210 दिनों से बढ़कर एक साल की, लेकिन डाटा को 380GB से घटाकर 350GB  हुआ हैं.

1999 रूपये के प्लान में 125GB हाईस्पीड डाटा 6 महीने की वैधता के साथ मिलेगा. 

999GB रूपये के प्लान में अब 90GB डाटा की जगह 60 दिन की वैलिडिटी के साथ 60GB डाटा मिलेगा.

टैरिफ प्लान: 509 रुपए

डाटा- 98Gb 4G (रोज 1 Gb) 

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- अनलिमिटेड

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 49 दिन
 
  

 टैरिफ प्लान: 499 रुपए

डाटा- 91Gb 4G (रोज 1 Gb)

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- अनलिमिटेड

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 91 दिन

टैरिफ प्लान: 459 रुपए

डाटा- 84Gb 4G (रोज 1 Gb)

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- अनलिमिटेड

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 84 दिन

टैरिफ प्लान: 399 रुपए

डाटा- 70Gb 4G (रोज 1 Gb)

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- अनलिमिटेड

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 70 दिन

टैरिफ प्लान: 309 रुपए

डाटा- 49Gb 4G (रोज 1 Gb) 

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- अनलिमिटेड

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 49 दिन

टैरिफ प्लान: 149 रुपए

डाटा- 4.2Gb 4G (रोज 150 Mb)

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- 300

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 28 दिन

टैरिफ प्लान: 98 रुपए

डाटा- 2.1Gb 4G (रोज 150 Mb)

कॉलिंग- लोकल, STD कॉलिंग फ्री

रोमिंग- लोकल, STD रोमिंग फ्री

SMS- 140

जियो ऐप- जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री

वैलिडिटी- 14 दिन

19 रुपए के प्लान में 1 दिन वैलिडिटी साथ 150mb 4G का डाटा और लोकल, STD कॉलिंग फ्री

52 रुपए के प्लान में 7 दिन वैलिडिटी डाटा- 1.05Gb 4G (रोज 150 Mb) लोकल STD कॉलिंग फ्री, रोमिंग लोकल, STD रोमिंग फ्री.

Jio के बाद अब इन कंपनियों के प्लान होने वाले हैं महंगे




Similar News