बीजेपी के हाथ से फिसला कर्नाटक, शेयर बाजार 500 अंक गिरा धडाम

Update: 2018-05-15 09:13 GMT
कर्नाटक चुनावी संग्राम में बीजेपी बहुमत से पिछड़ रही है. ऐसी स्थिति में बीजेपी के हाथ बाजी पलटती देख शेयर बाजार भी घबरा गया है. सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 450 प्वाइंट तक टूट गया है. वहीं, निफ्टी भी करीब 120 प्वाइंट फिसल गया. दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 11 प्वाइंट की गिरावट के साथ 35545 के स्तर पर पहुंच गया है. निफ्टी 12 अंक की गिरावट के साथ 10800 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया है.
कैसा पलटा बाजार   
कुछ समय पहले तक कर्नाटक में बीजेपी ने बहुमत का जादुई आंकड़े छू लिया था, लेकिन धीरे-धीरे सीटों पर आते फैसले से बाजी हाथ से निकलती नजर आ रही है. उधर, कांग्रेस और जेडीएस भी एक साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी को देख घरेलू शेयर बाजार बुरी तरह टूट गया. सेंसेक्स जहां दिन के ऊपरी स्तर से 450 प्वाइंट टूटकर लाल निशान में पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी करीब 120 अंक फिसलकर 10800 के नीचे पहुंच गया. 

Similar News