कावासाकी ने भारत में लांच की नए अवतार में Vulcan S, जानें खास फीचर्स और कीमत

इंडिया कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में पर्ल लावा ऑरेंज कलर में मिड-साइज क्रूजर Vulcan S को लांच कर दिया है। कावासाकी ने इसकी बुक‍िंग भी शुरू कर दी है।;

Update: 2018-05-05 05:28 GMT

नई दिल्ली : इंडिया कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में पर्ल लावा ऑरेंज कलर में मिड-साइज क्रूजर Vulcan S को लांच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नए कलर को इसल‍िए लांच क‍िया क्‍योंकि वल्‍कन एस को कस्‍टमर्स से अच्‍छा र‍िस्‍पॉन्‍स म‍िला है। कावासाकी ने इसकी बुक‍िंग भी शुरू कर दी है।

इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 5.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। Vulcan S को सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। तब ये बाइक केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध थी और इसकी कीमत 5.48 लाख रुपये रखी गई थी।

कावासाकी की यह आरेंज कलर में बाइक काफी स्‍पॉर्टी लग रही है। भारतीय बाजार में Vulcan S का मुकाबला Harley-Davidson Street Rod 750 और Street 750, UM Renegade Commando और Royal Enfield Thunderbird से होगा। ये सारी गाड़ियां 6 लाख रुपये के अंदर मिलती हैं।

कंपनी का यह बाकी क‍िसी भी क्रूजर बाइक्‍स से काफी अलग है क्‍योंकि यह पावरफुल और आसानी से कंट्रोल क‍िए जाने वाले इंजन से लैस है। इसके अलावा इसका वजन भी हल्‍का है, हाइवे पर इससे राइड क‍िया जा सकता है। इसमें इर्गो-फ‍िट का भी फीचर है।

कावासाकी की इस नई बाइक में 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 650 cc इंजन दिया गया है। जो 60 bhp का पावर और 63 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इस बाइक के लॉन्‍च‍िंग के मौके पर इंड‍िया कावासाकी मोटर्स के मैनेज‍िंग डायरेक्‍टर ने कहा, 'वल्‍कन एस ऐसी मोटरबाइक है जो एक व‍िशेष लाइफस्‍टाइल को पर‍िभाष‍ित करती है। ऐसे प्रॉडक्‍ट्स में कलर का अहम रोल होता है। ऑरेंज कलर में यह बाइक स‍िर्फ कुछ ही देशों में उपलब्‍ध है। इसे भारत में लाना कावासाकी का भारतीय मार्केट की तरफ कमिटमेंट द‍िखाता है।'

Similar News