कावासाकी ने लॉन्च की यह दमदार बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
यह कावासाकी की एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल रेंज में सबसे छोटी बाइक है.;
नई दिल्ली: कावासाकी ने भारत में नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल Versys-X 300 लॉन्च की है। इस बाइक की कीमत 4.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. नई Versys X-300 बाइक को 2016 EICMA शो में पेश किया गया था.
यह कावासाकी की एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल रेंज में सबसे छोटी बाइक है. इस रेंज में Versys 650 और Versys 1000 जैसी बाइक आती हैं. X-300 को पुणे के चाकन में स्थित कावासाकी के प्लांट में असेंबल किया जाएगा.
यह बाइक 296CC पैरलल ट्विन इंजन से पावर्ड है, जिसे बेहतर लो इंड और मिड रेंज टॉर्क डिलीवरी के लिए तैयार किया गया है. फ्यूल इंजेक्टेड इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन है और यह 39PS का पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कावासाकी मोटर्स इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर युकाटा यामासिटा ने बताया, 'कंफर्टेबल हाईवे क्रूजिंग और शहर में आसान राइडिंग Versys-X 300 को शानदार बाइक बनाती है.' बाइक के फ्रंट में लॉन्ग ट्रेवल 41mm सस्पेंशन और बैक में मोनो-शॉक सेटअप है.
बाइक में 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर स्पॉक दिया गया है. बाइक का फ्यूल टैंक 17 लीटर का है जो लंबे सफर के लिए बेहतर रहता है. बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से इसे बुक करवा सकते है. एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है.