भारत में लांच हुई कावासाकी की Z900RS बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी रेट्रो स्टाइल वाली बाइक Z900RS भारत में लॉन्च कर दी है। कावासाकी ने Z900RS में कई नए फीचर्स शामिल किए है।;
नई दिल्ली : जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी रेट्रो स्टाइल वाली बाइक Z900RS भारत में लॉन्च कर दी है। कावासाकी ने Z900RS में कई नए फीचर्स शामिल किए है।
इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 15.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। Z900RS कावासाकी की Z1 को समर्पित है क्योंकि बाइक में क्लासिक स्टाइल के साथ Z900 वाला आधुनिक इंजन और टेक्नोलॉजी दी गई है।
माना जा रहा है कि कावासाकी Z900RS का मुकाबला भारत में हाल ही में लांच हुई ट्रायंफ स्ट्रीट स्क्रैंब्लर से होगा। स्ट्रीट स्क्रैंब्लर में स्ट्रीट ट्विन वाला ही 900cc पैरेलेल ट्विन इंजन दिया गया है। वहीँ स्ट्रीट स्क्रैब्लर के मुकाबले कावासाकी Z900RS की कीमत भी काफी ज्यादा है।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 948cc का इन-लाइन, फोर-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। इस इंजन की पावर 111hp और टॉर्क 98.5Nm होगा। इस बाइक के स्टेनलेस स्टील में फोर-इनटू-वन एग्जॉस्ट दिया है जिससे बाइक की क्लासिक अपील काफी बढ़ गई है। वहीं बाइक में क्लासिक स्टाइल वाला 17 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।
वहीं एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल स्क्रीन दी जाएगी। इस स्क्रीन में फ्यूल गैज, रेंज, मौजूदा और एवरेज फ्यूल खपत, कूलेंट, टेम्परेचर, एक्सटर्नल टेम्परेचर और गियर पॉजिशन आदि की जानकारी मिलेगी। साथ ही कावासाकी Z900RS में ट्रेक्शन कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया जाएगा और 300mm फ्रंट डिस्क के साथ रेडियल माउटेड कैपिलर्स दिया जाएगा।