पेट्रोल डीजल की कीमत पर केरल सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र सरकार को सबक

पेट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर चल रहे द्वंद में केरल ने बाजी मार ली है,;

Update: 2018-05-30 08:30 GMT

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर मचे हाहाकार में केरल ने एक मिशाल पेश की है. केरल सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में डीजल पेट्रोल पर लगने वाला वेट हटाने की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कितना हटेगा. लेकिन इतना तय है अगर वेट हटा तो डीजल पेट्रोल काफी सस्ता हो जायेगा. 


 केरल में फिलहाल पेट्रोल के दाम 82.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.19 रुपए प्रति लीटर हैं. केरल के मलयाला मनोरमा के मुताबिक, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल से टैक्स हटाने पर आपसी सहमति बनी. पेट्रोल-डीजल की नई दरें गुरुवार से लागू कर दी जाएंगी.

केरल में फिलहाल पेट्रोल पर 32.02 फीसदी टैक्स वसूला जाता है. वहीं, डीजल पर 25.58 फीसदी टैक्स लगता है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर 1 फीसदी सेस भी लगाया गया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से 7795 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ. लगभग हर राज्य के साथ ही केरल में भी पेट्रोल के दाम पर एक चौथाई वैट लगता है.

केरल में अगर स्टेट टैक्स को हटाया जाता है तो करीब 20 रुपए पेट्रोल सस्ता हो सकता है. अगर एक कैलकुलेशन के हिसाब से समझें तो करीब 20 रुपए वैट पर लगते हैं. अगर राज्य पूरा स्टेट टैक्स हटा लेती है तो पेट्रोल की कीमत 62 रुपए के आसपास आ जाएगी. हालांकि, केरल सरकार ने अभी यह साफ नहीं किया है कि स्टेट टैक्स में कितनी कटौती की जाएगी.


अगर यह आदेश केरल सरकार लागु कर देगी तो देश में एक मिशाल पेश होगी. अन्य प्रदेशों में भी फिर यह लागू हो सकती है. किन्तु बीजेपी साषित राज्यों में यह लागू होता है तो केंद्र खुद ही लागु करने का प्रयास करेगा . जिससे पीएम मोदी की इमेज भी बने ताकि इसका फायदा 2019 में उठाया जा सके. 

Similar News