जानिए इन घोटालो में कौन है किसका समधी?
घोटालों की रासलीला बनाम समधियों की रामलीला;
6000 करोड़ का घोटाला करने वाले विनसम डायमंड के जतिन मेहता गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के समधी है. 11000 करोड़ का घोटाला करने वाले फायरस्टार डायमंड वाले नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी की शादी मुकेश और अनिल अंबानी की भांजी इशिता सलगांवकर से हुई है
3500 करोड़ का घोटाला करने वाले रोटोमैक के विक्रम कोठारी भी गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के समधी है. अमित शाह के बेटे को करोड़ो फाइनेंस करने वाले केआईएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज के राजेश खंडवाला रिलायंस समूह के परिमल नाथवानी के समधी हैं.
44000 करोड़ के बैंक कर्ज में डूबे वीडियोकान के मालिक वेणुगोपाल धूत के भतीजे सौरभ की शादी भूषण पावर एंड स्टील के चेयरमैन संजय सिंघल की बेटी राधिका के साथ हुई है भूषण स्टील पर 56000 करोड़ का कर्ज बैंको का बकाया है.
मुकेश अंबानी की होने वाली बहू श्लोका की मां मोना मेहता से नीरव मोदी का कनेक्शन है. मोना मेहता के भाई यानी श्लोका के मामा मयंक मेहता की शादी नीरव मोदी की बहन पूर्वी से हुई है.
घोटालेबाजो में गजब की रिश्तेदारी होती है भाई !
गिरीश मालवीय की कलम से