क्या आपके SBI अकाउंट से भी कट गए 147 रुपए, जानिए क्या है इसकी वजह

अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है। पिछले दिनों आपके पास बैंक की ओर से 147.50 रुपए काटे जाने का मैसेज आया होगा।;

Update: 2018-03-06 08:56 GMT

नई दिल्ली : अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है। पिछले दिनों आपके पास बैंक की ओर से 147.50 रुपए काटे जाने का मैसेज आया होगा। लेकिन उस समय तमाम ग्राहकों को समझ में नहीं आया कि ये पैसे किस लिए काटे गए हैं।

इस बारे में बैंक ने भी मैसेज में यह जानकारी नहीं दी थी कि आखिर ये पैसे किस लिए काटे गए। जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर कई ऑनलाइन फॉरम पर लोगों ने अपनी श‍िकायत दर्ज की। कई लोगों ने ट्व‍िटर पर SBI को टैग कर के इसके बारे में जानना चाहा। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि बैंक ने आपको खाते से पैसे क्यों काटे।

दरअसल, बैंक की तरफ से एटीएम के सालाना चार्ज के तौर पर इस रकम की वसूली की गई है। इसमें एनुअल चार्ज के साथ ही जीएसटी भी शामिल है। इस बारे में जब आप अपना बैंक स्टेटमेंट देखेंगे तो आपको यह साफ हो जाएगा कि यह पैसे किस लिए काटे गए हैं।

आपको बता दें ATM चार्ज खाते में से हर साल काटा जाता है, लेकिन इस बार इसे हर साल के मुकाबले ज्यादा काटा गया है। इसका कारण यह है कि अप्रैल 2017 में SBI ने अपनी सेवाओं के लिए सर्विस चार्ज में बदलाव किया है।

ऐसे में बैंक की तरफ से एटीएम चार्ज में इजाफा किया गया है। बैंक की तरफ से गोल्ड और सिल्वर कार्ड अलग- अलग चार्ज लिए जाते हैं। बैंक की तरफ से इस रकम को बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में अब जीएसटी के साथ हर साल आपके अकाउंट से 147.50 रुपये काटे जाएंगे।

अगर आपको बैंक के इस चार्ज को लेकर कोई आपत्ति हैं तो आप अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। आप 'UNHAPPY' लिखकर 8008202020 पर भेज सकते हैं। साथ ही आप बैंक से ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं। शिकायत मिलने के 10 दिन बाद इसका निवारण हो जाएगा।

Similar News