110cc इंजन के साथ TVS की नई बाइक भारत में लांच, जानिए क्या है ख़ास

इस बाइक की कीमत 48,400 रूपए है.

Update: 2018-08-23 14:56 GMT

नई दिल्ली TVS ने भारत में अपनी नई 110cc कम्यूटर बाइक Radeon को लॉन्च कर दिया है. TVS Radeon की कीमत भारत में 48,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Radeon की लॉन्चिंग के साथ ही TVS ने भारत में कम्यूटर बाइक सेगमेंट ने अपनी पकड़ मजबूत की है.


TVS Radeon की डिजाइन पूरी तरह से नई है और इसे खासतौर पर युवा ग्राहकों के लिए उतारा गया है. जो ट्रेंडी कम्यूटर मोटरसाइकल खरीदने की सोचते हैं. ये कम्यूटर बाइक पूरी तरह से नई चेसिस पर बेस्ड है और इसमें सिंगल क्रेडल ट्यूबूलर फ्रेम दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक को खासतौर पर छोटे शहर या ग्रामीण इलाकों के 25 से 35 वर्ष की आयु वाले ग्राहकों के लिए उतारा है.


TVS Radeon में 109.7cc सिंगल-सिलिंडर, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,000 rpm पर 8.3 bhp का पावर और 5,000 rpm पर 8.7 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. 

Similar News