भूषण पावर के लिए ब्रिटेन के लिबर्टी हाउस ने लगाई बड़ी बोली, देगी 26 हजार करोड़ रुपए
टाटा स्टील और जेएसडब्लू स्टील को पीछे छोड़ते हुए ब्रिटेन के लिबर्टी हाउस ने कर्ज में फंसी भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड (BPSL) के लिए बड़ी बोली लगाई है।;
नई दिल्ली : टाटा स्टील और जेएसडब्लू स्टील को पीछे छोड़ते हुए ब्रिटेन के लिबर्टी हाउस ने कर्ज में फंसी भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड (BPSL) के लिए बड़ी बोली लगाई है। लिबर्टी हाउस ने इसके लिए 26 हजार करोड़ रुपए की पेशकश की है।
गौरतलब है कि भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड कर्ज में फंसी हुई है। इसपर करीब 48 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। इस कंपनी की दौड़ में टाटा स्टील और जेएसडब्लू भी है। इसके लिए टाटा स्टील ने 24,200 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। वहीं जेएसडब्लू ने 13 हजार करोड़ का ऑफर दिया है।
वहीं अब टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू को पीछे छोड़ते हुए ब्रिटेन की लिबर्टी हाउस ने भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की पेशकश की है। राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट एनसीएलटी ने पंजाब नैशनल बैंक की अगुआई वाले बीपीएसएल के लेनदारों के समूह को लिबर्टी हाउस की पेशकश पर विचार करने को कहा है।
भूषण पावर के लिए ब्रिटेन की कंपनी लिबर्टी हाउस की बोली तीनों कंपनियों में सबसे ज्यादा है। लिबर्टी हाउस के प्रमुख संजय गुप्ता है। भूषण पावर और स्टील पर 2 दर्जन से ज्यादा बैंको की बकाया रकम है। पीएनबी लेंडर्स कंसोर्शियम को लीड कर रहा है। कंपनी को SBI ने सबसे ज्यादा कर्ज दिया है।
एक सूत्र ने बताया कि लेनदारों की समिति की आज हुई बैठक में लिबर्टी हाउस की बोली को खोला गया। लेनदारों की समिति की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें फिर से बोली आयोजित करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।