LPG Cylinder Hike: घरेलू सिलेंडर की कीमत में उछाल, अब कीमत 1000 पार, खामोश है सरकार

Update: 2022-05-19 06:07 GMT

जहां एक तरफ महंगाई अपनी चरम सीमा पर रहकर तांडव कर रही हो तब दूसरी ओर खबर या रही है कि रसोई गैस एलपीजी (Cooking Gas) की कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने में दूसरी बार सिलेंडर के दामों में उछाल आया है. जिससे देश भर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Hike) की कीमत 1,000 रुपये से अधिक हो गई है.

घरेलू सिलेंडर की कीमतें (LPG Gas Cylinder Hike 2022)

आज से दिल्ली और मुंबई में 1,003 रुपये में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध होगा. वहीं कोलकाता में 1,029 में रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 1,018.5 रुपये होगी.

19 मई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें (19 May LPG Gas Cylinder Prices)

दिल्ली (Delhi): ₹1,0003

मुंबई (Mumbai): ₹1,002

कोलकाता (Kolkata): ₹1,029

चेन्नई (Chennai): ₹1,018.5

ध्यान देने वाली बात यह है कि गैस की कीमतों में 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी को छोड़कर कई शहरों में LPG Cylinder की कीमत 1,000 का आंकड़ा पार कर गई थी. हालांकि, आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली ने भी आंकड़ा पार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि पिछले साल दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 809 रुपये से बढ़कर 1,003 रुपये हो गया है.

कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा (Commercial Gas Cylinder Price Hike)

दिल्ली में अब 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 2,354 रुपये में बिक रहा है. वहीं, आपको LPG Cylinder के लिए कोलकाता में 2,454, मुंबई में 2,306 और चेन्नई में 2,507 रुपये की कीमत चुकानी होगी.

इस महीने की शुरुआत में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में भी वृद्धि की गयी थी. आपको बता दें कि Commercial Gas Cylinder का होटल और रेस्तरां जैसे जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है. वहीं पिछले वर्ष में, वाणिज्यिक सिलेंडरों की दर में कथित तौर पर 750 रुपये की वृद्धि हुई है.

Tags:    

Similar News