अमेरिकी बाजार में सैंगयॉन्ग के साथ धाक जमाने के लिए उतर सकती है महिंद्रा
सैंगयॉन्ग एक दक्षिण कोरियाई एसयूवी ब्रैंड है जिसे कि महिंद्रा ने कुछ साल पहले अधिग्रहित किया था.;
नई दिल्ली: भारत की कार निर्मता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अमेरिकी बाजार में सैंगयॉन्ग ब्रैंड के साथ एंट्री कर सकती हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस तरफ इशारा किया हैं.
बता दें कि सैंगयॉन्ग एक दक्षिण कोरियाई एसयूवी ब्रैंड है जिसे कि महिंद्रा ने कुछ साल पहले अधिग्रहित किया था. इस ब्रैंड के तहत एसयूवी और पिकअप ट्रक्स बेचे जाते हैं.
महिंद्रा ने हाल ही डेट्रॉयट शहर में प्रॉडक्शन फसिलिटी स्थापित की है और शुरुआत में फैक्ट्री से आॅफ रोड वीइकल्ज बनाए जाएंगे. उसके बाद फैक्ट्री से सैंगयॉन्ग एसयूवीज भी बनाई जाएंगी.
हालांकि, अभी इस बारे में आॅफिशल डिसीजन लिया जाना बाकी है कि सैंगयॉन्ग एसयूवीज एसयूवीज के साथ महिंद्रा कब दस्तक दे सकती हैं. महिंद्रा अमेरिका में ट्रैक्टर्स के मामले में एक जाना-माना ब्रैंड हैं.
यह अमेरिका में ट्रैक्टर बेचने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. महिंद्रा दुनिया भर में दो लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार देती है और फिलहाल 100 से अधिक देशों में इसका बिजनस हैं.