महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट इस दिन होगी लॉन्च, जाने फीचर्स
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर ध्यान दें तो फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो के अगले और पिछले डिजायन में कुछ नए बदलाव हुए हैं;
नई दिल्ली: महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो का अपडेटेड फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्चिंग के लिए तैयार है, भारत में इसे 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसका मुकाबला टाटा सफारी स्टॉर्म से होगा. कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी या सस्ती हो सकती हैं.
स्कॉर्पियो का मौजूदा मॉडल 2014 में लॉन्च किया गया था. हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो के नये और अपडेटेड मॉडल के स्पाय शॉट्स देखने को मिले जो यह कन्फर्म करते हैं कि नये मॉडल में कई प्रमुख बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बदलाव
स्कॉर्पियो के आगे और पीछे वाले हिस्से में कुछ नए बदलाव नज़र आएंगे. अपडेट 2.2 लीटर एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 330 एनएम होगा.यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है.
एक्सयूवी500 की तरह नई स्कॉर्पियो में भी एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है.
फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर ध्यान दें तो फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो के अगले और पिछले डिजायन में कुछ नए बदलाव हुए हैं. आगे की तरफ जीप से मिलती-जुलती 7-स्लेट ग्रिल, नया बंपर और बड़ा एयरडैम दिया गया है. एक्सयूवी500 और केयूवी100 की तरह फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम दी जा सकती है.
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में अपडेट 2.2 लीटर का एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 330 एनएम होगा.
रिफ्रेश्ड स्कॉर्पियो में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक मिस हो सकती है क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स काफी ज्यादा हो गया था. स्कॉर्पियो के अलावा महिंद्रा टीयूवी300 के नये मॉडल पर भी काम कर रही है.इतना ही नहीं, महिंद्रा एस201 एसयूवी और एक्सयूवी500 पर भी काम कर रही है.