बाजार में बड़ी उठापठक, सेंसेक्स 464 तो निफ्टी 153 पॉइंट टूटी, मचा हडकम्प
Markets UPDATE: #Sensex down 463.98 points, currently at 33,833.49; #Nifty down by 152.65 points at 10,392.85;
शेयर बाजार सुबह सुबह बढत लेकर खुला लेकिन थोड़ी देर में ही बड़ी टूट से मार्केट में अफरा तफरी मच गई. मार्केट में सेंसेक्स 464 अंक का गोता लगाया तो निफ्टी भी 153 अंक टूट गई जिससे मार्केट में हडकम्प मचा हुआ है. अभी बाजार का आकंलन करने में लोग लगे हुए है.
सप्ताह के पहले दिन मुंबई शेयर बाज़ार को फिर बड़ा झटका लगा है. BSE सेंसेक्स खुलते ही 464 पॉइंट गिर गया है और 33,833.49 पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,392.85 पर कारोबार कर रहा है.