मारुति इनविक्टो: हाइक्रॉस से कम कीमत में भारत में लेगी एंट्री
ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अगले हफ्ते 5 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम 7-सीटर कार मारुति इनविक्टो लॉन्च करने की तैयारी में है;
नई दिल्ली : ऑटोमेकर मारुति सुजुकी अगले हफ्ते 5 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम 7-सीटर कार मारुति इनविक्टो लॉन्च करने की तैयारी में है। हर कोई इस कार की कीमत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले खबरें आ रही हैं कि मारुति की इस प्रीमियम कार की कीमत टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस से कम होगी।मारुति सुजुकी अपनी आगामी 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर रही है। टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के री-बैज्ड वर्जन के रूप में आ रही इनविक्टो को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया और यकीन मानें कि यह देखने में शानदार है।
लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी की आने वाली प्रीमियम कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। हालांकि खबर सामने आ रही है कि इनोवा हाईक्रॉस को टक्कर देने वाली इस कार की कीमत इनोवा हाईक्रॉस से कम होगी।
भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की मौजूदा कीमत 18.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अब उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी की इस प्रीमियम कार की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।
इन कारों से मुकाबला:
एक खास बात यह है कि इस प्राइस रेंज में मारुति की यह प्रीमियम कार न सिर्फ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बल्कि महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से भी मुकाबला करेगी।
मारुति सुजुकी इनविक्टो कैसे बुक करें?
इस कार को आप अपने नाम पर बुक कर सकते हैं। इस प्रीमियम एमपीवी को बुक करने के दो तरीके हैं। इस 7-सीटर कार को बुक करने के लिए आप अपने नजदीकी NEXA डीलरशिप पर जा सकते हैं या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे बुक कर सकते हैं।
अब तक जितनी भी झलक मारुति सुजुकी इनविक्टो की दिखी है, उसके मुताबिक इस एमपीवी में पावरफुल फ्रंट और रियर लुक, चौड़ी टायर, मजबूत बॉडी और प्रीमियर इंटीरियर के साथ ही लग्जरी, कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़े काफी सारे फीचर्स हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इनविक्टो को अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है।