मारुति सुजुकी ने भारत में लांच किया Ertiga का लिमिटेड एडिशन
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अर्टिगा (Ertiga) का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में लांच कर दिया है।;
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अर्टिगा (Ertiga) का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस के साथ उतारा है।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने दिल्ली एक्स-शोरूम में इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.80 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 9.71 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए हैं।
मिड वी ट्रिम पर बेस्ड यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। कंपनी ने अर्टिगा के इस लिमिटेड एडिशन मॉडल को तीन नई पेंट स्कीम्स में पेश किया है। ये रंग Exquisite Maroon, Silky Grey और Superior White में अवेलेबल हैं।
अगर इसके कीमत के लिहाज से देखें तो लिमिटेड एडिशन वी ट्रिम के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 13,000 से 14,000 रुपए तक महंगा है। अर्टिगा के इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में फॉग लैम्प पर क्रोम फिनिश भी देखने को मिलेगा। साइड मोल्डिंग, अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर पर क्रोम के साथ ही इसमें लिमिटेड एडिशन के बैजेज भी देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि अधिकतम 92 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.3 लीटर डीजल इंजन 90 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही लैस रखा गया है। पेट्रोल वर्जन में 4 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का भी आॅप्शन दिया गया है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो लिमिटेड एडिशन में नए डार्क रेड सीट कवर्स हैं जो कि वाइट कलर बॉर्डर्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही इसमें फॉक्स वुड सेंटर कंसोल पर देखने को मिलेगा। इसमें ड्यूल टोन स्टीयरिंग कवर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और कैबिन में ऐंबियंट लाइटिंग देखने को मिलेगी।