मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लांच किया GLS एसयूवी का ग्रैंड एडिशन, जानें कीमत और खास फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप लग्जरी GLS एसयूवी का ग्रैंड एडिशन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है।;
नई दिल्ली : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप लग्जरी GLS एसयूवी का ग्रैंड एडिशन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके लुक्स और फीचर्स में आपको नयापन मिलेगा।
इस एसयूवी के लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने एसयूवी लाइनअप में एक और बेहतरीन लग्जरी, परफॉर्मेंस और टेक्नॉलजी वाली गाड़ी जोड़ ली है। इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने GLS 350 डीजल और GLS 400 पेट्रोल मॉडल्स की कीमत एक समान रखी है। दिल्ली में इनकी एक्स शो रूम कीमत 86.90 लाख रुपये है।
ग्रैंड एडिशन की लॉन्चिंग के मौके पर मर्सेडीज-बेंज इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रोलंड फॉल्गर ने कहा कि लोकप्रिय तौर पर SUV की एस क्लास कही जाने वाली GLS में कई लग्जरी फीचर्स को जगह दी है। यह तेज हैं और अपने सेगमेंट में काफी फुर्तीली भी है। इसे आप रोजाना इस्तेमाल के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी आसानी से ले जा सकते हैं। और यह निराश नहीं होने देती।
इस प्रीमियम एसयूवी में कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सिडैन एस-क्लास की तरह प्लश इंटीरियर दिया है। साथ ही इस मॉडल में हर तरह के रास्तों पर चलने की क्षमताएं पहले की तरह ही मौजूद है। नई GLS 350 की के इंजन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर, V6 डीजल लगा है जो 258 hp की पावर देता है। और 620 Nm का टॉर्क मिलता है।
वहीं नई GLS 400 में V6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 333 hp की पावर देता है और 480 Nm का टॉर्क देता है। दोनों मॉडल्स में 9G ट्रोनिक, 9 स्पीड ऑटो मैटिक गियर लगे हैं, जोकि परफॉरमेंस और माइलेज के लिहाज से बेहतर हैं।
इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 4MATIC ऑल वील ड्राइव सिस्टम के साथ 3.0 लीटर का वी6 इंजन दिया गया है। इस एसयूवी में 5 ड्राइविंग मोड्स कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्लिपरी, इंडिवजुअल और ऑफ रोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसके रियर में 2 HD स्क्रीन लगाई हैं। माना जा रहा है भारत में मर्सिडीज GLS का मुकाबला BMW X5 से होगा।