मोदी जी आपने ये तो वादा नहीं किया था, गिने चुने व्यापारी मालामाल बाकी बेहाल!

Update: 2018-04-01 06:23 GMT

नई दिल्ली:माननीय श्रीमान नरेंद्र मोदी जी मुझे लगता था की आपके नेतृत्व में हमारा देश विश्व में सर्वश्रेष्ट बन जायेगा.परन्तु वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है, कि देश की जनता जो आपके भाषण सुनने तथा आपका हौसला बढ़ाने के लिए भूखी प्यासी धूप में खड़ी होकर भी तालियों से आपका स्वागत करती थी उस जनता के साथ बहुत बड़ी ठगी हुयी है. किसान जो कि आपसे कितनी उम्मीदे लगाए बैठा था उसके साथ कर्ज माफ़ी के नाम पर बहुत बड़ा मजाक हुआ.कहाँ है वो आपके मंत्र मुग्ध कर देने वाले वायदे जो चुनावों से पूर्व जनता से किये गए थे कहाँ है वो 56 इंच का सीना जिसका जिक्र चुनावों से पूर्व लगभग रोज हुआ करता था.


हमारे देश की अर्थव्यवस्था इस समय बिल्कुल चरमराई हुयी स्थिति में है. कुछ चुनिंदा बिजनैस मैन को छोड़कर लगभग सभी व्यापारी कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है.रोजगार जो की हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या थी उस पर आपने कह दिया है पकोड़े बेचना भी रोजगार है क्या देश का युवा दिनरात पढाई करके वो तमाम डिग्रीयां इसलिए हासिल करता है की उसे चाय और पकोड़े बेचने होंगे क्या उसने यही उम्मीद लेकर आपको देश क्या नेतृत्व दिया था.सर बड़े बड़े भाषण से नहीं कुछ कार्य करने से देश तरक्की करेगा और विश्व में अपनी एक छाप छोड़ पायेगा. 
 

Similar News