मोदी सरकार ने दी नीरव मोदी को बड़ी राहत, कर दिया इस अधिकारी का ट्रांसफर!
भारत में बैंकिंग घोटाले करके बहरतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका देने वाले नीरव मोदी को मोदी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है.;
भारत में बैंकिंग घोटाले करके बहरतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका देने वाले नीरव मोदी को मोदी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. बैंकिंग सेक्टर में महाघोटाला करने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ जांच कर रहे सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का तबादला कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार,राजीव सिंह ने इस मामले में बेहद सख्ती से जांच प्रक्रिया करा रहे थे ऐसे में उनका तबादला करना चौकाने वाला है.अब राजीव को त्रिपुरा कैडर में दुबारा भेज दिया गया है.
नीरव मोदी के बैंक घोटाले और बैंकिंग फ्रॉड को लेकर वीडियोकॉन पर हाथ डालने वाले वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी को मोदी सरकार ने हटाकर उसके मूल काडर में त्रिपुरा वापस भेजा।
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) May 24, 2018
सूत्रों को आशंका है इस तबादले के बाद जांच प्रभावित हो सकती है. दरअसल भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एनपीए के नाम पर खरबों रुपया उद्योगपति निगल चुके है ऐसे में राजीव कई और मामलो को उजागर कर सकते थे. इस मामले पर आजतक के पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने ट्विट्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि अब ये अधिकारिक है पहले सरकार ने निमो को मदद की फिर जाँच में बाधा पैदा कर रहे है.ये याद रखिये इस सरकार में बैंकिंग फ्राड पहले चरम पर है और अब तक सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला माना जा रहा है.एनपीए,बैंक और इकॉनमी को देखिये. अब एक बार फिर से नीरव मोदी को मोदी सरकार राहत प्रदान करती दिख रही है.
आखिर किस उद्देश्य से किसी सख्त अधिकारी को इस बड़ी जांच से हटाया गया जिस पाए पूरे देश की निगाह तिकी हो. फिर इस घटना पर पत्रकार ने भी खुलकर लिखने की हिम्मत दिखाई हो.