मुकेश अंबानी ने ऐलान किया 'सबसे बड़ा प्लान', यहां निवेश करेंगे 60000 करोड़ रुपए
रिलायंस जियो के बाद अब मुकेश अंबानी ने एक और बड़े प्लान का ऐलान किया है, अब मुकेश अंबानी यहां 60000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे.;
नई दिल्ली : रिलायंस जियो के बाद अब मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र में देश का पहला इंटीग्रेटेड डिजिटल एरिया बनाने का ऐलान किया है। मुकेश अंबानी ने मैग्नेटिक महाराष्ट्र इंवेस्टर समिट में अपने सबसे बड़े प्लान का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा मुंबई में डिजिटल इंडस्टियल एरिया पर रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 10 वर्षों में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। मुकेश अंबानी के मुताबिक, कंपनी के इस प्लान में विदेशी टेक कंपनियां भी अपना निवेश करने का मन बना चुकी हैं।
गौरतलब है कि कंपनी के ऐलान से पहले ही 20 से ज्यादा आईटी कंपनियों ने इस प्लान में निवेश करने की बात कही है। इनमें सीमेंस, एचपी, डेल, सिस्को, नोकिया जैसी टेक कंपनियां शामिल हैं। अंबानी के मुताबिक, चीन ने अपनी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता के बूते जो हासिल किया, भारत उससे कहीं ज्यादा और जल्दी सर्विस के नेतृत्व वाले चौथे औद्योगिक क्रांति से हासिल कर सकता है।
आपको बता दे मुकेश अंबानी के मुताबिक, उनका यह प्लानिंग डिजिटल इंडिया और न्यू महाराष्ट्र के सपने को साकार करेगी। इसके अलावा नई योजना से रिलायंस जियो को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें
BSNL का बंपर धमाका: इस प्लान में मिलेगा एक साल तक हर रोज 1 GB डाटा और...
JIO फोन वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, मुकेश अंबानी के बेटे ने किया ये ऐलान
Airtel-Jio को करारा जवाब, अब ये कंपनी देगी मात्र 1 रुपए में अनलिमिडेट डाटा