रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन टिकट किराया भुगतान के लिए अब मिलेगा नया ऑप्‍शन

रेलवे यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अगर आप रेल से सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अब ऑनलाइन टिकट किराया भुगतान के लिए मिलेगा नया ऑप्‍शन।;

Update: 2018-05-11 05:34 GMT

नई दिल्ली : रेलवे यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अगर आप रेल से सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

दरअसल, अब आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने पर किराया भुगतान के लिए नया ऑप्‍शन मिलेगा। अब पेयू (PayU) ने ऑनलाइन भुगतान के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) से साझेदारी की है। अब आपको पेयू भी एक भुगतान विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 'पेयू' अब MPS (मल्टीपल पेमेंट सर्विसेज) के अंतर्गत एक भुगतान विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। इस विकल्प पर क्लिक करने से यूजर्स को सुरक्षित भुगतान के कई विकल्प मिलते हैं, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट शामिल है।

कंपनी ने दावा किया कि पेयू ऑनलाइन भुगतान के लिए एक निरापद और सुरक्षित भुगतान गेटवे है जिसकी सफलता दर उद्योग के औसत से 10 फीसदी अधिक है।

आपको बता दें पेयू इंडिया देश की सबसे बड़ी भुगतान प्रोसेसर है, जोकि हर महीने 6500 करोड़ रुपये अधिक मूल्य का डिजिटल लेन-देन प्रोसेस करती है।

Similar News