अब एक और सेवा के लिए जरुरी हुआ आधार कार्ड, इस तरह सिर्फ 3 स्टेप में करें लिंक

सरकार ने कई तरह के सेवाओं को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आखिरी तारीख को 31 मार्च 2018 कर दिया था। अब एक और सेवा के लिए आधार कार्ड लिंक करवाना...;

Update: 2018-01-19 10:00 GMT

नई दिल्ली : सरकार ने कई तरह के सेवाओं को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आखिरी तारीख को 31 मार्च 2018 कर दिया था। इसी बीच अब एक और सेवा के लिए आधार कार्ड लिंक करवाना जरुरी हो गया है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अब आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। अब एलआईसी की नई पॉलिसी लेने या किसी बीमा की रकम लेने के लिए आधार कार्ड देना जरुरी होगा। इसका पता एलआईसी की वेबसाइट से चला है।

अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते है तो आप घर बैठे भी इन स्टेप के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कर सकते है। सबसे पहले आप एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा। उसके बाद आप यूजर नेम पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। यहाँ आपको होमपेज पर ही 'Link Aadhar and Pan to Policy' टैब दिखेगा, उस बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक नई विंडोज खुलेगी। जिसमें आपको अपनी पॉलिसी को आधार से लिंक कराने के बारे में सारे दिशा निर्देश दिए गए है। यहां आप सारी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गए प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आप वेरीफाई पर क्लिक कर दें। वेरीफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर बीमा पॉलिसी का आधार से लिंक होने का मैसेज आ जाएगा।

आपको बता दें अब इसके पॉर्टल पर आधार नंबर डाले बिना बीमा खरीदने जैसे काम नहीं किए जा सकते हैं। यहां तक की अपनी पुरानी पॉलिसी को एक्सेस करने के लिए भी आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर पॉलिसी धारक ने अपना आधार नंबर अपडेट नहीं कर रखा है तो वह अपनी पॉलिसी को ऑनलाइ चैक नहीं कर सकता इसके अलावा पेमेंट हिस्ट्री को भी एक्सेस नहीं कर सकता है।

Similar News