आज से बेंक में जमा करने और निकालने की नियम बदल गये, अब आज से लागू हुए ये नये नियम जानना बेहद जरूरी है

आज से बैंक में तय सीमा से ज्यादा बार पैसा जमा करने पर लगेगा शुल्क.

Update: 2020-11-01 03:01 GMT

आज से बैंक में तय सीमा से ज्यादा बार पैसा जमा करने पर लगेगा शुल्क.

महीने में तीन बार पैसा जमा करने पर नहीं लगेगा शुल्क.

चौथी बार में ग्रहक को देना होगा 40 का शुल्क.

जनधन खाताधारकों को नहीं देना होगा कोई शुल्क.

चौथी बार पैसा निकालने पर देना होगा 100 शुल्क.

अब बेंक से पैसा निकालने और जमा करने पर भी आपके खाते से पैसा कटेगा. इसके मुताबिक अब बेंक में तीन बार ही पैसा जमा कर सकते है. जबकि चौथी बार जमा करने जायेंगे तो आपको चालीस रूपये शुल्क देना होगा जो आपके खाते से बेंक स्वंय काट लेगी. 

जबकि नकदी निकासी पर भी अब पाबंदी लग जायेगी. तीन बार की निकासी फ्री होगी जबकि चौथी बार भी आप पैसा निकालने पहुंचे तो आपके खाते से सौ रूपये शुल्क के काट लिए जायेंगे. इस जानकारी को अब जानकर है बेंक से लेंन देन करें. 

बता दें कि इस सभी प्रक्रिया से फिलहाल जन धन खातों को पूरी छूट दी गई है. उन पर जमा निकासी पर कोई कानून लागू नहीं होगा. 

Tags:    

Similar News