अब घर बैठे मंगवाएं Diesel, इस कंपनी ने शुरू की होम डिलीवरी की सुविधा

जिस तरह आप ऑनलाइन सब्जियां-फल, ग्रोसरी और कपड़े मंगवा सकते हैं, अब उसी तरह आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल भी मंगवा सकते है।;

Update: 2018-05-07 11:44 GMT

नई दिल्ली : जिस तरह आप ऑनलाइन सब्जियां-फल, ग्रोसरी और कपड़े मंगवा सकते हैं, अब उसी तरह आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल भी मंगवा सकते है। क्या आपने कभी सोचा था कि पेट्रोल-डीजल भी आपको होम डिलीवर किए जा सकते हैं।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तर्ज पर हिंदुस्तान पेट्रोलि‍यम ने भी डीजल की होम डिलीवरी शुरु कर दी है। फिलहाल कंपनी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही है। और यह सुवि‍धा सि‍र्फ मुंबई में शुरु की गई है।

अब आईओसी की तरह ही, एचपीसीएल भी अपने ग्राहकों के दरवाजे तक डीजल की होम डि‍लीवरी के लि‍ए स्टोरेज टैंक के साथ एक मि‍डसाइज ट्रक का इस्‍तेमाल करेगी, जिससे डीजल आसानी से डिलीवर किया जा सके।

एचपीसीएल की इस सुवि‍धा से उन ग्राहकों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा, जो पेट्रोल पंप से बैरल में डीजल ले रहे थे। एचपीसीएल की ओर से कहा गया है कि‍ 'एचपी फ्यूल कनेक्ट' के तहत डीजल से चलने वाले भारी और चुनि‍दा उपकरण जि‍न शहरी इलाकों में मौजूद हैं, वहां यह होम डि‍लि‍वरी शुरू की जाएगी।

यह सुविधा ग्राहकों के समय को बचाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त लागत, ईंधन घाटे से बचने और अपने परिसर में डीजल के आराम से मि‍ल जाने से उन्‍हें काफी फायदा पहुंचेगा। आपको बता दें कि, मार्च में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की ओर से भी पुणे में डीजल की होम डि‍लीवरी शुरू की गई थी।

Similar News