डीजल पेट्रोल की कीमतों में आज चौदहवें दिन गिरावट दर्ज की गई. बीते दिनों में डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगभग डेढ़ से दो रूपये की गिरावट दर्ज की गई है. डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलवार रुख अख्तियार किये हुए जबकि सरकार इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के मूड में नहीं दिख रही है.
मंगलवार को 14वें दिन भी पेट्रोल पर 15 पैसे और डीजल पर 11 पैसे तक कम किए गए. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 10 से 15 पैसे तक की कमी दर्ज की गई है. कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है. यहां पेट्रोल 76.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.85 रुपए प्रति लीटर है.
जबकि, मुंबई में अभी भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा मिल रहा है. यहां पेट्रोल 84.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.24 रुपए प्रति लीटर है. 29 मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो रही हैं. अब तक पेट्रोल पर 2 रुपए 10 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 56 पैसे कम किए गए हैं.