लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के बढे दाम, जानिए आज क्या है कीमत

कर्नाटक चुनाव के बाद से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज लगातार 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।

Update: 2018-05-26 07:07 GMT

नई दिल्ली : कर्नाटक चुनाव के बाद से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 14 मई 2018 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज लगातार 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमत को लेकर आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। बीते 12 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल लगभग 3.34 रुपये तक महंगा हो चूका है, वहीं आज शनिवार 13वें दिन भी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 77.97 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल के दाम 85.78 रुपए प्रति लीटर, कोलकत्ता में पेट्रोल के दाम 80.61 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 80.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीते 13 दिन में पेट्रोल की कीमतें 3.52 रुपये तक बढ़ चुकी हैं।

वहीं आज राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 68.90 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में डीजल के दाम 73.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में 71.45 रुपये और चेन्नई में 72.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। बीते 13 दिन में डीजल की कीमतें लगभग 3.18 रुपये तक बढ़ चुकी हैं।

बीतें दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने सितंबर 2013 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया था। डीजल तो काफी पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। तेल कंपनियां रोजाना 20-22 पैसे की बढ़ोतरी कर रही हैं।

गौरतलब है इससे पहले कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग-अलग होती हैं।

बीते बुधवार (23 मई) को केंद्र सरकार ने कहा था कि वह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए दीर्घकालिक समाधान लाने पर काम कर रही है। इसके लिए हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे।

Similar News