Petrol Diesel Price: छठ पूजा के दिन तेल महंगा हुआ या सस्ता, फटाफट यहां चेक करें रेट्स

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

Update: 2021-11-10 03:08 GMT

Petrol-Diesel Price Today: छठ पूजा के दिन सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है. लगातार छठवें दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty) में कटौती के बाद लगातार छठवें दिन तेल के भाव स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 101.40 रुपये और 91.43 रुपये हैं. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 104.67 रुपये और 89.79 रुपये हैं.

इन राज्यों ने नहीं घटाए तेल पर वैट

केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी. इसके बाद, 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने बाद में पेट्रोल और डीजल पर अपना वैट घटाया और कीमतों में और भी कमी की. महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल जैसे कुछ राज्यों ने अभी तक वैट कम नहीं किया है.

तेल कंपनियों ने बंद किया कैशबैक ऑफर

घरेलू तेल कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल की खरीद पर डेबिट कार्ड होल्डर को दिए जाने वाले 0.75 प्रतिशत कैशबैक को बंद कर दिया है. ग्राहकों को कैशबैक बंद होने की जानकारी दी गई है. कई तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ग्राहकों को राहत देने की योजना चलाई थी. तेल की खरीद पर कंपनियां कैशबैक देती थीं. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है.

ऐसे चेक करें रेट्स

इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.

मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.

Tags:    

Similar News