PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 25 जनवरी तक निपटा लें सारे काम, वरना होगी परेशानी
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक है तो ये आपके लिए जरुरी खबर है। बैंक की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सभी ग्राहकों से कहा गया है कि;
नई दिल्ली : अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक है तो ये आपके लिए जरुरी खबर है। बैंक की तरफ से अपने सभी ग्राहकों से कहा गया है कि वे 25 जनवरी से पहले अपने सभी जरूरी काम निपटा लें नहीं तो बैंक ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि 29 जनवरी को PNB अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड करेगा। इस कारण 29 और 30 तारीख को बैंकिंग का रोजमर्रा का काम करने में दिक्कत आ सकती है।
बता दें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। और इसके बाद 27 जनवरी को चौथा शनिवार और 28 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। इसलिए बैंक में तकनीकी बदलाव होने के कारण बैंकिंग के काम में दिक्कत आ सकती है। इसलिए बैंक ने ग्राहकों को 25 जनवरी से पहले अपने जरुरी काम निपटाने को कहा है।
अगर आप 25 जनवरी से पहले से पहले अपना जरुरी काम नहीं निपटा पाते है तो आपको 25 जनवरी के बाद सीधे 31 जनवरी को अपना काम कराने का मौका मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने पीएनबी से जुड़े काम 25 तारीख तक निपटा लें।