पंजाब नैशनल बैंक की यह सर्विस आज से बंद, ट्रांसफर कर लें बैलेंस

अगर आप भी PNB Kitty का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही वॉलिट में बचे पैसे खर्च कर लें या फिर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।

Update: 2019-04-30 11:19 GMT

नई दिल्ली : यदि आप पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं और इसके ई-वॉलिट PNB Kitty का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही वॉलिट में बचे पैसे खर्च कर लें या फिर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लें। दरअसल, बैंक ने पिछले दिनों अपने ई-वॉलिटी PNB Kitty को बंद करने की घोषणा की थी। ग्राहकों से कहा गया था कि वे ई-वॉलिटी के बैलेंस को खर्च करके या अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके शून्य कर लें और फिर इसे बंद कर दें। 



इसके लिए बैंक ने जो डेडलाइन दी थी आज (30 अप्रैल 2019) वह पूरी हो रही है। PNB Kitty एक डिजिटल वॉलिट है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। 

Tags:    

Similar News