Infosys के स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेशन ने दिया इस्तीफा
देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेशन ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है।;
नई दिल्ली : देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेशन ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
वेंकटेशन ने अपने बयान में कहा कि वह कंपनी में उस वक्त शामिल हुए थे जब कंपनी के प्रबंधन की जिम्मेदारी संस्थापकों के बजाय पेशेवर हाथों में सौंपने की प्रक्रिया चल रही थी। यह वक्त इंडस्ट्री में व्यापक और बड़े बदलाव का भी था। उन्हें इसकी खुशी है कि यह मिशन पूरा हो चुका है।
गौरतलब है कि पिछले साल विवादों के चलते विशाल सिक्का के सीइओ पद छोड़े जाने के बाद कंपनी में गंभीर संकट पैदा हो गया था। पिछले साल बोर्ड ने रवि वेंकेटशन को को-चेयरमैन बनाया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वेंकटेशन की योजना नए अवसरों को आगे बढ़ाने की है।
आपको बता दें 2004-2011 के बीच वेंकटेशन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन थे। वेंकटेशन 2011 में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर इंफोसिस में शामिल हुए थे। बोर्ड ने इस साल जनवरी में सलिल पारिख को नया सीईओ बनाया गया है।