सावधान: RBI बंद करने वाला है आपका 'मोबाइल वॉलेट अकाउंट', जानिए क्या है वजह

अगर आप भी मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। RBI जल्द ही आपका मोबाइल वॉलेट अकाउंट बंद करने वाला है।;

Update: 2018-02-21 10:40 GMT

नई दिल्ली : अगर आप भी मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) जल्द ही आपका मोबाइल वॉलेट अकाउंट बंद करने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार RBI मार्च से देश भर में चल रहे कई मोबाइल वॉलेट को बंद करने का फैसला कर सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए एक अहम आदेश को पूरा नहीं किया है।

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए फरवरी 2018 तक का वक्त दिया था। लेकिन ज्यादातर कंपनियां अभी तक इस आदेश को पूरा नहीं कर पाई हैं।

माना जा रहा है मोबाइल वॉलेट कंपनियां अगर फरवरी तक यह पूरा नहीं करती है तो देश भर में कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें देश में 91 फीसदी से अधिक मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना केवाईसी के ही चल रही हैं।

ऐसे में अगर आरबीआई मोबाइल वॉलेट कंपनियों पर सख्ती दिखाता है तो इस वजह से 91 फीसदी उपभोक्ताओं के अकाउंट पर इसका सीधा असर पड़ेगा। देश भर में पेटीएम, एसबीआई बड्डी, एचडीएफसी पैजेप, मोबीक्विक, एयरटेल मनी जैसी कई प्रमुख मोबाईल कंपनियां है।

Similar News