रिलायंस कम्युनिकेशंस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका!

आरकॉम पर मार्च, 2017 तक बैंकों का 39 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था?;

Update: 2018-04-17 04:03 GMT
नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के संपत्ति बेचने पर रोक लगाई है। दरअसल एनसीएलटी यानि नेशनल कंपनी लॉ एपिलेट ट्रीब्यूनल से रिलायंस कम्युनिकेशंस को टावर एसेट्स बेचने को मंजूरी मिली थी। इसका विरोध करते हुए एचएसबीसी और कुछ माइनॉरिटी शेयरहोलडर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से आरकॉम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने के लिए दिसंबर, 2017 में अपनी एसेट्स रिलायंस जियो को बेचने का एक प्लान पेश किया था।
आरकॉम पर मार्च, 2017 तक बैंकों का 39 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, जब उन्होंने अपने कर्ज के आंकड़े सार्वजनिक किए थे। कंपनी के लॉयर ने कहा कि एसेट सेल से मिलने वाले 8 हजार करोड़ रुपए में माइनॉरिटी स्टेकहोल्डर एचएसबीसी डेज का शेयर लगभग 300 से 400 करोड़ रुपए के बीच होना चाहिए।
इससे पहले एच.एस.बी.सी. डेजी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में रिलायंस इन्फ्राटेल की एसेट की सेल पर स्टे हासिल करने में कामयाब रही थी। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने इस स्टे को अपीली ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी। 

Similar News