Reliance Jio का धमाकेदार दिवाली ऑफर, मिल रहा 100 प्रतिशत कैशबैक - ऐसे उठाएं फायदा

Update: 2018-10-18 11:26 GMT

नई दिल्ली : फेस्टव सीज़न शुरू हो चुका है और कोई भी ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। ई-कॉमर्स कंपनियों के बाद, अब टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नए दिवाली ऑफर का ऐलान किया है। नए प्लान के तहत, टेलिकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रही है।

रिलायंस जियो के नए ऑफर्स का फायदा 18 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018 तक लिया जा सकता है। यूजर्स को मिलने वाले कैशबैक कूपन का इस्तेमाल 31 दिसंबर 2018 तक किया जा सकेगा। इस ऑफर के तहत कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आता है। सर्विस प्रोवाइडर ने 1,699 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है जो एक साल की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के तहत, रिलायंस जियो यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं। इस पैक में 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं।

इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है और सब्सक्राइबर्स को कुल 547.5 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन डेटा लिमिट 1.5 जीबी है। डेटा और कॉलिंग फायदे के साथ यूजर्स को जियो सूट ऐप्स के लिए मुफ्त ऐक्सेस मिलता है।

दिवाली ऑफर की दूसरी सबसे खास बात है कैशबैक स्कीम। टेलिकॉम कंपनी ने ऐलान किया है कि 1,699 रुपये का प्लान लेने वाले यूजर्स को 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। Jio के 1,699 रुपये वाले पैक में रिलायंस जियो यूजर्स को 500 रुपये के तीन वाउचर्स और 200 रुपये का एक वाउचर मिलेगा। ग्राहकों इन कूपनों का इस्तेमाल रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर कर सकते हैं। इन कूपन को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीददारी करनी होगी।

रिलायंस जियो के दूसरे प्लान्स पर भी 100 प्रतिशत कैशबैक उपलब्ध है। इन प्लान्स में 149 रुपये, 198 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1,999 रुपये, 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं।

खास बात है कि कंपनी ने उन आइटम की लिस्ट भी जारी कर दी है जो इस ऑफर में शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि आप इस ऑफर के तहत उन आइटम को नहीं खरीद सकते जिनका जिक्र नीचे किया गया है। इनमें शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स, सैमसंग के टैबलेट और सीगेट, डब्ल्यूडी, सोनी और लेनोवो की हार्ड ड्राइव शामिल हैं। 

Similar News