जल्द ही सोने की कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट, ये है बड़ी वजह
अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने की खरीददारी करने जा रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइये। सोने की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट होने वाली है।;
नई दिल्ली : अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने की खरीददारी करने जा रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइये। सोने की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट होने वाली है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी नई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बाच वैश्विक स्तर पर सोने की डिमांड घटकर सिर्फ 973.5 टन रह गई है। पहली तिमाही के दौरान भारत में सोने की ज्वैलरी की डिमांड में 12 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है। यह 10 साल में किसी तिमाही में तीसरी सबसे कमजोर डिमांड दर्ज की गई है।
भारत में जनवरी से मार्च 2018 के दौरान ज्वैलरी के लिए सिर्फ 87.7 टन सोने का इस्ताम हुआ है। जबकि यही आंकड़ा 2017 के दौरान 99.2 टन था। बताया जा रहा है जनवरी से मार्च 2018 तक भारत में कम शादियां हुई हैं, जिसकी वजह से ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड कम आई है। अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो भारत में इस साल सिर्फ 7 दिन शादियों के थे। वहीं, 2017 में पहली तिमाही के दौरान 22 दिन शादियों का सीजन था।
भारत में ज्वैलरी की डिमांड घटने की वजह से वैश्विक स्तर पर ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड में 1 प्रतिशत कमी आई है, वैश्विक स्तर पर इस दौरान ज्वैलरी के लिए 487.7 टन सोने की खपत हुई है, जबकि 2017 में इस दौरान 491.6 टन सोने की खपत हुई थी। बताया जा रहा है जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए भी सोने की डिमांड में गिरावट आई है।
भारत में निवेश के लिए सोने की डिमांड 13 प्रतिशत घटी है, जबकि चीन में इसमें 26 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिपोर्ट सोने के भाव के लिए निगेटिव है। केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के भाव पर दबाव देखने को मिल सकता है।
अजय केडिया के मुताबिक वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1260-1380 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकता है, फिलहाल वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1305 डॉलर के करीब है। माना जा रहा है विदेशी बाजार में भाव घटने की वजह से घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतें घट सकती है। हालांकि, घरेलू स्तर भाव रुपए की चाल पर निर्भर करेगा।
आपको बता दें वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच ऊंची कीमत पर जेवराती मांग कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 70 रुपए लुढ़ककर 32,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था।