रॉल्‍स-रॉयस ने पेश की न्यू प्रीमियम कार Phantom, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स

लक्जरी कार निर्माता रॉल्‍स-रॉयस ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी न्यू प्रीमियम कार फैंटम को लांच कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार बाजार में इससे अधिक लक्जरियस कार अभी तक नहीं उतरी है।;

Update: 2018-03-07 07:18 GMT

नई दिल्ली : लक्जरी कार निर्माता रॉल्‍स-रॉयस ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी न्यू प्रीमियम कार फैंटम को लांच कर दिया है।

इस कार के कीमत की बात करें तो रॉल्‍स-रॉयस की नए एल्यूमिनियम सुपरफ्रेम प्लेटफार्म पर बनी इस आठवीं पीढ़ी की फेंटम कार की कीमत 9.5 करोड़ से लेकर 11.5 करोड़ रुपए तक रखी गई है। इस कार के एक्सटेंडेड व्हील बेस वर्जन की कीमत 11.35 करोड़ रुपए हैं।

इस कार को दुनिया की सबसे शानदार कारों में से एक माना जा रहा है। इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो इससे पहले किसी और कार में देखने को नहीं मिलते। कंपनी का दावा है कि कार बाजार में इससे अधिक लक्जरियस कार अभी तक नहीं उतरी है।

इसके फीचर्स की बात करें तो नई फैंटम में एक स्टीरियो कैमरा सिस्टम जो विंडस्क्रीन से जुड़ा हुआ है यह आगे की सड़क को देखकर पहले से सस्पेंशन को एडजस्ट करने का काम करता है। साथ ही इसमें नई तकनीक वाली हेडलाइट्स को शामिल किया है जो रात के समय 600 मीटर रेंज तक की रोशिनी देती है।

नई फैंटम का कैबिन साउंड-प्रूफिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके लिए इसमें 130 किलो का साउंड इंसूलेशन सिस्टम लगाया है। साथ ही इसमें V12, 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 563bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और पिछले पहियो में पावर सप्लाई करता है।

रॉल्‍स-रॉयस की नई फैंटम पुराने मॉडल के मुकाबले 30 फीसद अधिक मजबूत और हल्की है। कंपनी ने इसके निर्माण में उसी प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है, जिस पर उसने अपने पहले एसयूवी-द कुलिनन का निर्माण किया है। 0-100 से किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए इसे 5.3 सेकंड्स का समय लगता है।

इसके साथ ही कार में मौजूद लेजर लाइट टेक्नोलॉजी रात के समय 600 मीटर तक लाइट दे सकती है जो कि सेफ्टी के लिए काफी अहम है। रॉल्स रॉयस फैंटम को एकदम नए एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म से बनाया गया है।

नई फेंटम कार में स्टारलिट रूफ के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए बटन लगे हैं। इस कार का निर्माण बिजनेस क्लास को ध्यान में रखकर किया गया है। भारत में लग्जरी कारों को खरीदने वालों की तादाद बढ़ रही है।

Similar News