रॉयल एनफील्ड ने भारत में पेश कीं इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी मोटरसाइकल्स

दोनों ही मोटरसाइकल्स को इटली में हाल ही हुए मिलान मोटर शो में लॉन्च किया गया था;

Update: 2017-11-20 10:27 GMT

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने दो नए फ्लैगशिप मॉडल्स पेश किए हैं. 650सीसी इंजन से लैस इन मॉडल्स का नाम इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 हैं. दोनों ही मोटरसाइकल्स को इटली में हाल ही हुए मिलान मोटर शो में लॉन्च किया गया था.

बता दें, इन दोनों मोटरसाइकल्स में 650 सीसी, एयर कूल्ड पैरेलेल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि आॅइल कूलर से लैस हैं. फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस यह इंजन 7,100 आरपीएम पर 47 पीएस का पावर जेनरेट करता हैं. 4,000 आरपीएम पर यह इंजन 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं.




रॉयल एनफील्ड कॉन्टिंनेंटल जीटी 650 एक कैफे रेसर है और यह देखने में सिंगल सिलिंडर कॉन्टिनेंटल जीटी 535 जैसी हैं. इसमें सामान्य  हेडलैम्प, फ्यूल टैंक दिया गया हैं. हालांकि, इसके रियर लुक में कुछ बदलाव हैं। एक प्रमुख बदलाव ड्यूल साइड एग्जॉस्ट मफलर हैं.

वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट वील में एबीएस और पिछले पहिए में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. देखने में यह काफी हद तक ट्रायंफ बोनेविले जैसी हैं और 60 के दशक की क्लासिक बाइक्स वाली फील देती हैं. इसका मुकाबला हार्ली डेविडसन स्ट्रीट 750 से हो सकता हैं.

ये दोनों बाइक्स मार्च या अप्रैल तक शोरूम में बिकना शुरू हो जाएंगी. जहां तक बात कीमत की है तो कंपनी के सीईओ सिड लाल ने कहा कि कीमत 3 से साढ़े तीन लाख रुपये के बीच हो सकती हैं.

Similar News