डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, हुआ 69 के पार
रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 68.89 रुपये के स्तर पर खुला?;
मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। गुरुवार को भारतीय करंसी अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। सुबह रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 68.89 रुपये के स्तर पर खुला । यह रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि बाद में रुपये की स्थिति में मामूली सुधार हुआ और फिलहाल यह 68.82 के स्तर पर है।
बुधवार को रुपया 68.61 के स्तर पर बंद हुआ था। इस कमजोरी के साथ ही रुपया 69 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के करीब है। इससे पहले रुपया कभी भी डॉलर के मुकाबले 69 के पार नहीं पहुंचा है।
वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से घरेलू स्तर पर शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. गुरुवार को सेंसेक्स 35.76 अंक टूटकर 35,181.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 28.35 अंक गिरकर 10,643.05 के स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इंफोसिस, टाटा स्टील, कोटक बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है.