SBI ग्राहक ध्यान दें, जमा नहीं कराया ये डॉक्यूमेंट तो बैंक रोक देगा पैसा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर है, अगर आपने अभी तक ये डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराया है तो जल्दी करवाएं, नहीं तो बैंक आपका पैसा रोक सकता है। अब सिर्फ 9 दिन ही बचे है...;

Update: 2017-11-22 13:35 GMT

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर है, अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपको ये डॉक्यूमेंट 30 नवंबर से पहले हर हाल में जमा कराना होगा। अगर आपने डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया तो बैंक आपका पैसा रोक सकता है।

जी हां, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने एक जरूरी फरमान जारी किया है। अगर आपका पेंशन अकाउंट है और आपने बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया है तो बैंक आपका पैसा रिलीज नहीं करेगा।

बैंक ने अपने सभी पेंशन खाताधारकों को नवंबर अंत तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को कहा है। अगर सर्टिफिकेट जमा नहीं होगा तो पेंशनर्स अपनी पेंशन अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे। SBI ने एक ट्विट के जरिए जानकारी दी है कि अगर नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराता है तो नवंबर के बाद उसकी पेंशन रोक दी जाएगी।

आपको बता दें कि SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है और देशभर में सबसे ज्यादा पेंशन खाते इसी बैंक के पास हैं। बैंक के मुताबिक उसके पास करीब 36 लाख पेंशन खाते हैं और 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल भी हैं। इस तरह से नवंबर महीने के अब सिर्फ 9 दिन ही बचे हैं। लिहाजा पेंशनर्स को अगले 9 दिन के अंदर अपना सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।

नियमों के मुताबिक नवंबर में सभी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी होता है। सिर्फ SBI के पेंशन खाताधारकों के लिए ही यह नियम नहीं है, बल्कि दूसरे बैंकों के पेंशन खाताधारकों के लिए भी है। अगर आपका पेंशन खाता किसी दूसरे बैंक में है तो उस बैंक में भी नवंबर के दौरान जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है।

SBI ने किया ये खास ट्वीट, ग्राहक कृपया ध्यान दें नहीं तो बंद होगा अकाउंट

घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, SBI दे रहा सबसे सस्ता होम लोन

SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने इस सेवा पर की 80% तक की कटौती

मोबाइल वॉलेट के लिए Hike ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ मिलाया हाथ, देगी ये सुविधा

SBI के बाद अब इस बैंक ने भी दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका

Similar News