SBI ने जारी की चेतावनी, आपकी इस छोटी सी गलती से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट

सावधान: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्‍डर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। जिसमें बताया गया है आपकी इस छोटी सी गलती से

Update: 2018-01-17 11:45 GMT

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्‍डर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। जिसमें बताया गया है आपकी एक छोटी सी गलती से हैकर आपका बैंक अकाउंट हैक कर सकता है।

SBI ने अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे अपनी मां का सरनेम किसी के साथ शेयर न करें। इसका कारण यह है कि जब यूजर अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड रीसेट करता है तो उससे सिक्युरिटी क्‍वेश्‍चन में मां का सरनेम या आपका पेट नेम पूछा जाता है।

चेतावनी में कहा गया है कि ऐसे में अगर आप अपना पेट नेम या मां का सर नेम किसी के साथ शेयर करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट में हैकर्स सेंध लगा सकते हैं।


बता दें इससे पहले भी SBI बैंक की तरफ से मैसेज के जरिए समय-समय पर अपने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए चेतावनी जारी की जाती रही है।

Similar News