सेंसेक्स 400 और निफ़्टी 120 अंक टूटा , अमेरिकी बाजारों की भारी गिरावट का असर

Update: 2018-10-19 04:41 GMT

ट्रेड वॉर से चिंतित निवेशकों ने गुरूवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जमकर बिकबाली की है . इन्ही संकेतों का असर एशियाई बाजार पर हुआ . शुरूआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 400 और निफ़्टी 120 अंक से ज्यादा टूट गए . आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी की सलह दी है . 


शेयर बाजार में गिरावट : बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल 405 अंक गिरकर 34,362 के स्तर पर कारोबार कर रहा है . वहीं , एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी 119 अंक गिरावट के साथ 10,321 के स्तर पर है . 


क्यों गिर शेयर बाजार - एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट आसिफ इकबाल कहते है की ट्रेड वॉर की चिंता का आसार पूरी दुनिटी पर दिख रहा है . साथ ही , निवेशकों का रुझान सेफ इन्वेस्टिंग की ओर हुआ है . 


गुरूवार के कारोबारी स्तर में अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख बनमार्क इंडेक्स जाओ जोन्स 372.2 अंक की गिरावट के साथ 25,379.5 के स्तर पर बंद हुआ .नैस्डैक 157.6 अंक की कमजोरी के साथ 7,485.1 के स्तर पर बंद हुआ है.

Similar News