शशि थरूर ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर PM मोदी को याद दिलाया पुराना ट्वीट
देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चा चल रही है। तेल के दाम इन दिनों अपनी ऊंचाई पर हैं। इसी को लेकर कांग्रेस दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है।;
नई दिल्ली : देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चा चल रही है। तेल के दाम इन दिनों अपनी ऊंचाई पर हैं। इसी को लेकर कांग्रेस दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है।
शशि थरूर ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर PM मोदी को उनका पुराना ट्वीट याद दिलाते हुए उनके ट्वीट को री-ट्वीट किया है। उन्होंने पीएमओ को टैग करते हुए पूछा है कि, 'अब आप क्या कहेंगे, क्या ये आपकी सरकार के फेल होने का कारण है।'
Dear @PMOIndia , what do you think of this "prime example of the failure of [your] Govt"? As world prices remain well below the 2012 levels, your taxes have raised local prices to well above any price ever charged under UPA:https://t.co/K4OgEMZV8U https://t.co/EeRTUTAlS8
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 4, 2018
दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर 2012 में नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया था। उसमें उन्होंने लिखा था 'पेट्रोल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी ही यूपीए सरकार के फेल होने का साफ उदाहरण है। इससे गुजरात के ऊपर करोड़ों रुपए का बोझ बढ़ेगा। अब उसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए शशि थरूर ने उसी अंदाज में ट्वीट लिखा है।
थरूर ने ट्वीट में लिखा 'डियर, पीएमओइंडिया, आप क्या सोचते हैं क्या आपकी सरकार के फेल होने का भी यह साफ उदाहरण है? पूरी दुनिया में तेल के दाम 2012 के स्तर से बेहद कम हैं। ऐसे में आपके टैक्स की वजह से घरेलू बाजार में दाम काफी ऊपर हैं। यूपीए सरकार के समय के भाव से बहुत ज्यादा है।'
आपको बता दें कि जून 2017 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना तय होती हैं। ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतें बढ़ने से दिल्ली में डीजल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 10 महीने में पेट्रोल-डीजल के आंकड़े को देखें तो 10-10 पैसे की बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।