suzuki ने भारत में लांच किया CBS के साथ नया Suzuki Access 125

Suzuki कंपनी ने 125 CC Access स्कूटर को बाज़ार में उतार दिया है वो भी CBS यानि कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ।;

Update: 2018-06-12 07:33 GMT
नई दिल्ली : Suzuki कंपनी ने 125 CC Access स्कूटर को बाज़ार में उतार दिया है वो भी CBS यानि कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ। कई रंगों में उपलब्ध इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है ताकि युवा सबसे ज्यादा इस स्कूटर की ओर आकर्षित हो सके।
लॉन्च के दौरान एसएमआईपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष (Sales and Marketing) संजीव राजशेखरन ने कहा, "एक्सेस 125, अपने segment में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूटरों में से एक है, बल्कि यह इंडस्ट्री में भी पायनियर है। यह पावर, इकोनॉमी और प्रीमियम अपील का शानदार संयोजन प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि इन नए सुधारों के साथ, हम सुजुकी परिवार में अधिक से अधिक ग्राहकों को शामिल करने में कामयाब होंगे।"
कंपनी ने Suzuki Access 125 CBS की कीमत भारत में 59,980 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। वहीं एक्सेस स्पेशल एडिशन की कीमत 60,580 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में सुजुकी का एक्सेस अपने फीचर्स, लुक्स, माइलेज और पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। एक्सेस में 125cc का इंजन लगा है जोकि 8.7PS की पॉवर और 10.2Nm टॉर्क देता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है, एक्सेस 125 एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।
ss 125 में बेहद नई एसईपी तकनीक है, जो ईंधन की बचत करती है और पावर के साथ साथ परफॉर्मेस से भी किसी तरह का कोई समझौता नहीं करती।
सीबीएस सिस्टम, बाएं ब्रेक लीवर से दोनों ब्रेक्स को चलाता है, जो कुछ स्थितियों में ब्रेकिंग डिस्टैंस को कम करता है। लंबी आरामदेह सीट, फ्रंट पॉकेट, वैकल्पिक डीसी सॉकेट और ड्यूअल यूटिलिटी हुक्स हैं। सुरक्षा के लिए इसमें स्टील फ्रंट फेंडर और लेग शील्ड भी दिए गए हैं।ये स्कूटर कुल 102 किलोग्राम वज़न का है।
अगर हम रंगोंकी बात करें तो ये पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, कैंडी सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक फिब्रोइन ग्रे, मेटालिक सोनिक सिल्वर और पर्ल मिराज वाइट इन 6 रंगों में ये स्कूटर आपको मिल सकता है। यानि कि ग्राहक के पास कई ऑप्शन हैं जिनमें से अपनी पसंद और पर्सनेलिटी के हिसाब से रंग का चुनाव किया जा सकता है।

Similar News