टाटा मोटर्स ने भारत में पेश किया 'Zest Premio' स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
टाटा मोटर्स ने सोमवार को भारत में ज़ेस्ट का स्पेशल एडिशन पेश किया है, कंपनी ने इसे 'Zest Premio' का नाम दिया है। देश में इस कार को काफी पसंद किया जाता है।;
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सोमवार को भारत में ज़ेस्ट का स्पेशल एडिशन पेश किया है, कंपनी ने इसे 'Zest Premio' का नाम दिया है। देश में इस कार को काफी पसंद किया जाता है।
टाटा की मानें तो इस कार की 85,000 ये भी ज़्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं और ज़ेस्ट के स्पेशल एडिशन में अलग से 13 फीचर्स और एड किए गए हैं। कंपनी की इस नई कार की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
कंपनी ने ज़ेस्ट प्रिमियो का स्पेशल एडिशन को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध कराया है। कंपनी ने ज़ेस्ट के ओरिजिनल वेरियंट को अगस्त 2014 में लॉन्च किया था और अब ज़ेस्ट के स्पेशल एडिशन ज़ेस्ट प्रीमियो में कंपनी ने कई सारे अतिरिक्त फीचर्स एड किए है।
ज़ेस्ट प्रिमियो में छत पर ग्लॉस ब्लैक डुअल टोन रूफ, पिआनो ब्लैक बाहरी मिरर, मल्टू-रिफलेक्टर हेडलैंप्स, एक पियानो ब्लैक हुड स्ट्रिप, डुअल टोन बंपर, चिक टैन फिनिश डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक बूट लिड गार्निश और एक 'प्रीमियो' बैज जैसे फीचर्स शामिल हैं।
हालांकि, वील्स के लिए भी स्टैंडर्ड सिल्वर कलर दिए गए हैं जबकि ग्राहक अतिरिक्त ऐक्सेसरी के तौर पर एक पियानो ब्लैक स्पॉइलर ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा सीटों को भी नए प्रीमियम फैब्रिक के साथ बनाया गया है जिसकी सिलाई कंट्रास्ट कलर में है और प्रीमियो ब्रांडिंग भी है।
साथ ही इसमें हार्मन का बनाया हुआ टाटा का सफल कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है और ज़ेस्ट प्रीमियो में 1.3 लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोडीजल इंजन को बरकरार रखा गया है। स्टैंडर्ड वर्ज़न में भी इसी पावर का इंजन है। 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, मोटर से 75 पीएस की पावर और 190 एनएम टॉर्क बनता है।