Idea को इस वजह से हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा, आय में भी गिरावट

आइडिया (Idea) जैसी पुरानी टेलिकॉम कंपनी को तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने बुधवार को तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया

Update: 2018-01-24 10:59 GMT

नई दिल्ली : टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कदम रखने से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के नतीजों पर काफी असर पड़ा है। जियो को जहां पहली बार 504 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वहीं, आइडिया जैसी पुरानी टेलिकॉम कंपनी को तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है।

टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने बुधवार को तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया जिसमें उसका घाटा बढ़कर 1,284.50 करोड़ रुपये दिखाया गया है। वहीं, दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का घाटा 1106 करोड़ रुपए रहा था।

आइडिया को पिछले साल की दिसंबर तिमाही में ही 383.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 13.3 फीसदी घटकर 6,510 करोड़ रुपए रही है। जबकि दूसरी तिमाही में आइडिया की आय 7510 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि 31 दिसंबर 2017 तक उसका कुल कर्ज 55,781.80 करोड़ रुपये था। इसमें नीलामी में प्राप्त स्पेक्टर्म के लिए डेफर्ड पेमेंट ऑब्लिगेशन के तहत डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम का कर्ज भी शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए मोबाइल टर्मिनेशन चार्ज (MTC) और इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज (IUC) में कटौती ने घाटे को बढ़ा दिया।

कंपनी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2017 को उसके 20 करोड़ 30 लाख ग्राहक थे। वहीं तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आइडिया सेल्युलर के शेयर भी 5 प्रतिशत टूटकर 94.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Tags:    

Similar News